उज्जैन। ढाबला रेहवारी में रहने वाले किसान ने अज्ञात कारणों के चलते खेत पर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।
सत्यनारायण राठौर पिता रामेश्वर राठौर 50 वर्ष निवासी ढाबला रेहवारी सुबह खेत पर गए थे। कुछ देर बाद उनका बेटा पंकज भी खेत पर पहुंचा तो देखा सत्यनारायण पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटके थे।
पंकज ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। फंदे से उतारकर उन्हें जिला अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद सत्यनारायण को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि सत्यनारायण किसान थे और किन कारणों के चलते उन्होंने आत्महत्या की इसकी जानकारी नहीं है।