गंभीर डेम के पंप खराब, पेयजल सप्लाई व्यवस्था ‘गंभीर’, अफसरों ने लगाई दौड़

कंट्रोल रूम से दौड़े कागजी घोड़े, अफसरों ने कंपनी से बुलाया एक्सपर्ट

इंदिरा नगर पानी की टंकी पर आक्रोश अफसरों ने लगाई दौड़

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। गंभीर डेम पर पीएचई के पंप खराब होने से पेयजल व्यवस्था गड़बड़ा गई। आज सुबह उत्तर क्षेत्र के कुछ वार्डों में पानी कम प्रेशर से या बिल्कुल न आने पर पार्षदों का आक्रोश भडक़ गया। इंदिरानगर में वे पानी की टंकी पर जैसे ही स्थिति का पता करने पहुंचे, ईई सहित अफसर दौड़े दौड़े वहां पहुंचे और वास्तविकता बताई। उधर पीएचई कंट्रोल रूम ने भी अफसरों को पत्र भेजकर गंभीर स्थिति बताई। इस पर कम्पनी के एक्सपर्ट को पंप ठीक करने बुलाया गया है।

शहर में पीने के पानी को लेकर पिछले दो दिनों से हलचल मची हुई है। गंभीर डेम पर लगे चार पंप में से दो तीन खराब हो गए हैं। बार बार बिजली गुल होने के कारण भी यह स्थिति बनी है। सोमवार से ही पंप ठीक करने की कवायद की जा रही है लेकिन वे ठीक नहीं हो सके। इस स्थिति को देख कंट्रोल रूम के प्रभारी प्रहलाद मेहर ने भी निगम आयुक्त आशीष पाठक और पीएचई के कार्यपालन यंत्री केदार खत्री सहित प्रशासन के अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराया कि पंप जल्द ठीक नहीं कराए गए तो वे स्थिति कंट्रोल नहीं कर सकेंगे। अधिकारियों के अनुसार एक एक्सपर्ट को पंप ठीक करने के लिए बुलाया गया है। आज दोपहर में स्थिति साफ होने की संभावना है।

इस स्थिति के चलते सोमवार को गुदरी स्थित पानी की टंकी पूरी तरह से नहीं भर सकी थी और आज मंगलवार को इंदिरानगर पानी की टंकी भर नहीं सकी। इससे वार्ड 3, 4 और 6 में पानी की सप्लाई गड़बड़ा गई। इससे वार्ड चार के पार्षद गौड़ और एमआईसी सदस्य और वार्ड छह के पार्षद शिवेंद्र तिवारी आक्रोशित होकर इंदिरानगर पानी की टंकी पर पहुंचे। इसकी खबर मिलते ही कार्यपालन यंत्री खत्री और अन्य अधिकारी इंदिरा नगर पहुंचे और दोनों पार्षदों से चर्चा कर आश्वस्त किया कि जल्द ही पंप ठीक कराए जा रहे हैं।

बिजली गुल होने से भी पानी की सप्लाई गड़बड़ाई

बारिश और आंधी के कारण बिजली बार बार गुल होने के कारण भी पेयजल व्यवस्था गड़बड़ा गई। अधिकारियों के अनुसार एक बार बिजली गुल होने से पानी का प्रेशर बनने में समय लगता है। इस कारण भी वार्ड 6 में मंगलवार को पेयजल सप्लाई में परेशानी आई। उत्तर क्षेत्र के इन वार्डों में (3,4, और 6) में दक्षिण क्षेत्र के साथ पानी प्रदाय किया जाता है। दक्षिण क्षेत्र में पानी की सप्लाई तो ठीक रही लेकिन बिजली गुल होने और गंभीर डेम के पंप खराब होने से वार्ड 6 में पानी प्रदाय ठीक से नहीं हो सका।

बूस्टिंग कर पानी दिया

गंभीर डेम के रॉ वाटर पंप ठीक हैं लेकिन अम्बोदिया स्थित क्लीन वाटर के पंप खराब हो गए हैं। दो पंप काम कर रहे हैं। इनको ठीक कराया जा रहा है। वार्ड 6 में।पानी की समस्या आई लेकिन आज अंबोदिया की जगह गऊघाट प्लांट से बूस्टिंग कर पानी दे दिया।-केदारसिंह खत्री,कार्यपालन यंत्री पीएचई

Related Articles