हरिफाटक ओवरब्रिज से एक और ब्रांच बनना तय

डीपीआर जल्द शासन को भेजेगा एमपीआरडीसी
उज्जैन। हरिफाटक ओवरब्रिज सिक्स लेन होने के साथ ही अब ५ ब्रांच वाला होना तय हो गया है। एमपीआरडीसी ने इसकी डीपीआर तैयार कर ली है, जिसको सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया की जा सकेगी। नई ब्रांच नए फोरलेन ब्रिज से निकलेगी और गऊघाट प्लांट तरफ खुलेगी।
हरिफाटक ओवरब्रिज चौड़ीकरण के लिए प्रशासन पूरी ताकत से जुटा हुआ है। सिंहस्थ 2028 में इसी ब्रिज पर भीड़ का सबसे अधिक दबाव रहेगा। प्रयागराज महाकुंभ के दौरान बनी स्थितियों को देखते इस ब्रिज का चौड़ीकरण जरूरी हो गया है। मप्र सरकार इस ब्रिज के लिए स्वीकृति दे चुकी है और अब इसकी डीपीआर लगभग फाइनल हो गई है।
महाकाल लोक और जिला पंचायत के हाटबाजार की ओर नया फोरलेन ब्रिज बनाया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार हाट बाजार के ऊपर से गऊघाट की ओर एक ब्रांच निकाली जाने का प्रोविजन इसमें जोड़ा है। सरकार की हरी झंडी मिलने पर यह ब्रांच बन सकेगी।
टू लेन की होगी नई ब्रांच: एमपीआरडीसी के संभागीय महाप्रबंधक एसके मनवानी के निर्देशन में यह डीपीआर तैयार की गई है। अधिकारियों के अनुसार नई ब्रांच टू लेन होगी। हालांकि ओवरब्रिज सिक्स लेन हो जाएगा। टू लेन ब्रांच होने से वाहन आसानी से बडऩगर रोड, चिंतामन मंदिर या महाकाल मंदिर तरफ जा सकेंगे।