इंडिगो की 6, एअर इंडिया की 8 शहर की फ्लाइट कैंसिल

सीजफायर के 43 घंटे बाद 32 एयरपोर्ट्स खुले थे
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
नईदिल्ली (एजेंसी) एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने मंगलवार को भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से सटे 8 शहरों में आने-जाने वाली अपनी सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं। इनमें जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट शामिल है।
देर रात इंडिगो ने भी 6 शहरों में आज की अपनी सभी उड़ानें रद्द करने की घोषणा की थी। इनमें जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट एयरपोर्ट शामिल हैं। दोनों एयरलाइन कंपनियों ने इस फैसले के पीछे भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया घटनाक्रमों और यात्रियों की सुरक्षा का हवाला दिया है।
दिल्ली से अमृतसर जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को सोमवार शाम वापस लौटना पड़ा। सूत्रों ने कहा कि एहतियाती ब्लैकआउट के कारण अमृतसर एयरपोर्ट बंद था, जिसके कारण फ्लाइट 6श्व2045 कुछ देर हवा में रहने के बाद दिल्ली लौट गई। एयर इंडिया और इंडिगो ने जिन एयरपोर्ट्स पर अपनी फ्लाइट्स कैंसिल की हैं, उन्हें 12 मई को ही चार दिन बंद के बाद खोला गया है। 9 राज्यों के 32 एयरपोर्ट्स 9 मई से 15 मई तक बंद रखने के आदेश थे।
तीन दिनों में 500 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द हुईं
फ्लाइट बंद होने के कारण एयरलाइनों की तरफ से 500 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द कर दी गई थीं। कई एयरलाइन कंपनियों ने यात्रियों को फुल रिफंड या फ्लाइट रिशेड्यूल का ऑप्शन दिया था। भारत-पाकिस्तान के बीच 10 मई तक संघर्ष चला।