इंदौर :भावना हत्याकांड मामले में पुलिस को आरोपियों का सुराग मिला

By AV NEWS

इंदौर के महालक्ष्मी नगर में हुए भावना हत्याकांड मामले में पुलिस को आरोपियों का सुराग मिला है। पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपी बस से भोपाल भाग गए हैं। पुलिस इस लिंक पर काम कर रही है और आरोपियों की तलाश कर रही है। साथ ही, पुलिस को आशंका है कि वे विदेश भाग सकते हैं। इसे देखते हुए पुलिस आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर रही है।

डीसीपी जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि भावना सिंह नामक महिला को गोली लगने की सूचना पर लसूड़िया थाने में केस दर्ज किया गया था, जिसमें धारा 302 जोड़ी गई थी।

इसके बाद से ही लगातार आरोपियों की तलाश जारी है। अब तक की जांच में प्रथम दृष्टया जिन आरोपियों के नाम सामने आए हैं, उनमें आशु यादव, मुकुल यादव और उनकी महिला मित्र शामिल हैं।

डीसीपी जोन-2 ने बताया कि आरोपियों को ट्रेस करते हुए पुलिस को जानकारी मिली है कि वे बस पकड़कर भोपाल भाग गए हैं। पुलिस की कई टीमें लगातार उनकी तलाश में जुटी हुई हैं और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। अब तक वीडियो फुटेज के आधार पर तीन आरोपियों की पहचान हुई है। पुलिस को यह भी पता चला है कि जिस गाड़ी का उन्होंने इस्तेमाल किया था, उसे एक जगह डंप कर दिया गया था।

Share This Article