Advertisement

कला गुरु सम्मान वरिष्ठ कलागुरु पं. आर्य एवं साहित्यकार जैन को

उज्जैन। संस्कार भारती जिला उज्जैन के तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा महोत्सव अभिरंग नाटक गृह कालिदास अकादमी में आयोजित किया गया। संस्कार भारती द्वारा इस वर्ष का कलागुरु सम्मान नगर के वरिष्ठ कलागुरु तबला वादक पं.राजेंद्र आर्य एवं वरिष्ठ साहित्यकार सुगनचंद्र जैन को दिया गया। मुख्य अतिथि पाणिनि संस्कृत वैदिक विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय कुमार सी.जी. थे। अध्यक्षता कालिदास अकादमी के निदेशक डॉक्टर गोविंद गंधे की। सरस्वती वंदना एवं ध्येयगीत कु.जयती मालवीय ने प्रस्तुत किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

नृत्य गुरु अंजना चौहान के साथ उनकी दो शिष्या कु.पहल मेहरवाल एवं कु.अधीरा पांढरे ने नृत्य की प्रस्तुति दी। स्वागत भाषण संस्कार भारती के जिला अध्यक्ष सुंदरलाल मालवीय ने दिया। कलासाधक शरद सूर्यवंशी (तबला) एवं अब्दुल हमीद लतीफ (वायलिन) ने प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि नरेंद्र सिंह अकेला, सुरेन्द्र सर्किट, माया बधेका, संस्कार भारती के पदाधिकारी श्रीपाद जोशी, योगेंद्र पिपलोनिया, संजय शर्मा, गोपाल महाकाल, जयंत तेलंग, पंकज आचार्य, नंदकिशोर पांचाल, अनिल पांचाल सेवक, अर्चना आपटे तिवारी, विनीता माहूरकर, कृष्णा वर्मा, दिलीप फडके, दुर्गा शंकर सूर्यवंशी, अब्दुल हमीद लतीफ इत्यादि उपस्थित थे। संचालन दुर्गाशंकर सूर्यवंशी ने किया एवं आभार माधव तिवारी ने माना।

Advertisement

Related Articles