नागपंचमी पर 41 लाख रु. का लड्डू प्रसाद बिका

सोमवार की तैयारियां भी प्रारंभ
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में नागपंचमी पर एक ही दिन में 87 क्विंटल लड्डू प्रसाद बिका है। जिससे मंदिर समिति को 41 लाख रुपए का राजस्व मिला है।
उप प्रशासक सिम्मी यादव ने बताया कि मंदिर समिति अब सावन के चौथे सोमवार के लिए तैयारी की जा रही है। सोमवार को करीब 55 क्विंटल लड्डू प्रसाद की खपत हो सकती है। मंदिर रिकार्ड के मुताबिक पहले सोमवार को लगभग 2.5 लाख श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल के दर्शन किए थे और 54.48 क्विंटल लड्डू प्रसाद बिका था।
दूसरे व तीसरे सोमवार को भी लगभग यही हालात थे। इसको देखते हुए चौथे सोमवार के लिए तैयारी की जा रही है। मंदिर की लड्डू निर्माण यूनिट मेें दिन-रात लड्डू निर्माण चल रहा है। आम दिनों में मंदिर समिति रोज करीब 40 से 45 क्विंटल लड्डू का निर्माण होता है जो इन दिनों बढक़र करीब ७० क्विंटल तक हो गया है। इसके लिए नाइट शिफ्ट भी चलाई जा रही है।









