मध्य प्रदेश:घर में पत्नी और बच्चों की लाश… रेलवे ट्रैक पर मिला पति का शव

By AV NEWS 1

दिल दहला देने वाला हत्याकांड,एक ही परिवार में 4 मौतें

सतना: मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिले हैं। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पत्नी और दो बच्चे के शव घर के अंदर मिले हैं। वहीं, पति का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है।

देखने से यह प्रतीत हो रहा है कि हत्या धारदार हथियार से की गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के सीनियर अधिकारी पहुंच गए हैं। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।शुरुआती जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

मृत महिला की पहचान संगीता चौधरी, उसके आठ साल के बेटे निखिल और पांच साल के बच्चे ऋषभ चौधरी के रूप में हुई है. वहीं रेलवे ट्रैक पर मिले शव की शिनाख्त मृत महिला के पति राकेश चौधरी के रूप में हुई है.

मृतक सतना से कुछ किलोमीटर दूर तिघरा गांव के रहने वाले थे, जो मजदूरी कर घर का गुजर बसर कर रहे थे. मृतकों के मकान मालिक ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू की.

Share This Article