पुलिस को देख जलती चिता छोड़कर भागे ससुराल वाले
राजगढ़। राजगढ़ में गर्भवती बहू की हाथ-पैर काटकर हत्या कर दी गई। फिर उसके शव को गुपचुप तरीके से जला दिया। गांव के ही शख्स ने महिला के मायके वालों को इसकी सूचना दी। इस पर परिजन पुलिस के साथ वहां पहुंचे तो ससुराल वाले जलती चिता छोड़ कर भाग गए।
परिजन ने पुलिस की मौजूदगी में श्मशान के पास बह रहे नाले के पानी से चिता को बुझाया और अधजला शव बाहर निकाला। जिसे एक कपड़े में लपेटकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटना सोमवार को राजगढ़ जिले के कालीपीठ थाना क्षेत्र के टांडी खुर्द गांव में हुई है। मृतक महिला का नाम रीना तंवर (उम्र 23 वर्ष) है। 5 साल पहले उसकी शादी टांडी खुर्द गांव के मिथुन तंवर से हुई थी।