अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन श्री महाप्रभु जी की बैठक मंगलनाथ रोड पर आगामी श्री वल्लभाचार्य जयंती महोत्सव हेतु बैठक का आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया कि बैठक में जयंती महोत्सव की कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। मंगलाचरण विशाल नीमा द्वारा किया गया।
सभा का संचालन आनंद पुरोहित ने किया। सभा की अध्यक्षता जितेंद्र गांधी ने की। महाप्रभुजी के ट्रस्टी वि_ल नागर ने बताया कि इस वर्ष सात दिवसीय श्री वल्लभाचार्य जयंती महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। सात दिवसीय कार्यक्रम हेतु विभिन्न समितियों के संयोजकों की नियुक्ति की गई है।
इसके अंतर्गत विभिन्न मनोरथ एवं कार्यक्रम किए जाएंगे। इस अवसर पर लक्ष्मीनारायण नीमा, गिरधर गोपाल नीमा, जयेश श्रॉफ, राधा रमन नागर, रामेश्वर नागर, केशव दिसावल, नारायण पोरवाल, चिराग शाह, बिहारीलाल राय, महेश नागर सुरेंद्र नागर, शैलेंद्र नीमा, बालकृष्ण नागर, वरुण नागर, अमर दिसावल, विजय शाह, पंकज अग्रवाल आदि उपस्थित थे।