छत से गिरी डेढ़ साल की मासूम, मौत

उज्जैन। महाकाल क्षेत्र में बीती शाम खेलते-खेलते डेढ़ साल की मासूम छत से गिर गई। परिजन चरक लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक बच्ची का नाम अल्शिफा पिता युसूफ खान निवासी बाड़ी मोहल्ला, कार्तिकचौक है। वह शुक्रवार को बड़े पापा सलीम खान के यहां आई थी। शनिवार शाम करीब ४.३० बजे वह छत पर खेल रही थी तभी अचानक नीचे गिर गई। परिजन उसे तुरंत चरक अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रविवार सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अधेड़ की मौत
उज्जैन। नशे के आदी अधेड़ की चरक अस्पताल में शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। वह मूलत: जबलपुर के आधारताल का रहने वाला था। रविवार सुबह यहां पहुंचे परिजनों ने पीएम करवाने से इंकार कर दिया। 40 वर्षीय मृतक का नाम चमन पिता हेमराज यादव है। बड़े भाई बबलू यादव ने बताया कि वह 20 साल पहले घर से भाग गया था। उज्जैन में रहकर छोटे-मोटे काम करता था और नशे का आदी था। नागपंचमी पर वह जबलपुर आया था, लेकिन उसके बाद वह भागकर उज्जैन आ गया। शनिवार को उसकी मौत की सूचना मिली।