Advertisement

चोरी की बोलेरो में ले जा रहे थे जहरीली शराब

दो आरोपी गिरफ्तार

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। अवैध शराब के साथ गिरफ्त में आए दो बदमाशों से वाहन चोरी का खुलासा हुआ है। बदमाशों के एक साथी को कुछ दिन पहले ही पुलिस ने आबकारी एक्ट के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बोलेरो और बाइक जब्त की है।

नीलगंगा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चोरी की महिंद्रा बोलेरो पिकअप से दो व्यक्ति अवैध शराब लेकर सांवराखेड़ी बायपास से पंचमुखी हनुमान मंदिर की ओर जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर बोलेरो को रोका जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। उन्होंने अपना नाम अरविंद पिता वीरेंद्र मीना निवासी कुंभराज (गुना) और दशरथ पिता बगदू सूर्यवंशी निवासी ग्राम जामली (आगर) बताया। गाड़ी की तलाशी लेने पर केन में 10 लीटर कच्ची जहरीली शराब मिली। मामले में प्रकरण दर्ज कर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि ४ सितंबर को उन्होंने अपने साथी गोविंद पिता बंशीलाल माली निवासी लोहारपट्टी, नानाखेड़ा ने नीलगंगा स्थित बालाजी परिसर से बोलेरो चुराई थी जिसमें नीलगंगा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में लिया था। आरोपी गोविंद माली को थाना नीलगंगा आबकारी एक्ट में जेल भेजा जा चुकी है।

Advertisement

दो बाइक भी चुराई, एक बेची : पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने इसी साल 23 जनवरी को जंतर-मंतर जयसिंहपुरा से बाइक क्रमांक एमपी 13 ईवी 6030 चुराई थी जिसका पेट्रोल खत्म होने पर उसे वाकणकर ब्रिज के पास झाडिय़ों में छिपा दिया था। निशानदेही पर उसे जब्त किया गया। इसके अलावा 4 जुलाई को बाइक क्रमांक एमपी 13 ईवी 6175 शांति पैलेस से चोरी करना भी कबूला जिसे राजस्थान के बांरा जिले में बेच दिया। मामले में पुलिस ने बोलेरो और बाइक जब्त की है जिसकी कुल कीमत १० लाख रुपए है। जांच में पता चला कि आरोपी अरविंद मीना पर पंवासा, चिमनगंज, माधवनगर और नीलगंगा में ६ प्रकरण पहले से दर्ज हैं।

इनका कहना
गुरुवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था जहां उसे उन्हें एक दिन के रिमांड पर लेकर अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। रिमांड अवधि खत्म होने पर शुक्रवार को फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
-तरुण कुरील, टीआई, थाना महाकाल

Advertisement

Related Articles