15 से कैशलेस होंगे पुलिस के पेट्रोल पंप और सुपर मार्केट

नकद लेनदेन में हो रहा था गबन, इसलिए पीएचक्यू के निर्देश

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। पुलिस द्वारा संचालित पेट्रोल पम्प, एलपीजी सेंटर और सुपर बाजार समेत अन्य स्थानों पर अब 15 नवम्बर से सिर्फ डिजिटल मोड पर ही पेमेंट स्वीकार होगा।

पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस अधीक्षक और सेनानियों को पत्र लिखकर यह निर्देश जारी किए हैं। पुलिस द्वारा संचालित इन यूनिट्स में गबन के गंभीर मामले सामने आने के कारण यह फैसला लिया गया है। जिन स्थानों पर नकद लेनदेन पर पूरी तरह से प्रतिबंध नहीं लगाने की स्थिति है, वहां भी एक जनवरी से नकद के बजाय डिजिटल पेमेंट ही एक्सेप्ट किए जाएंगे।पत्र में कहा गया है कि पुलिस महानिदेशक और पुलिस महा निरीक्षक सम्मेलन 2016 में सभी पुलिस संगठनों से कैश लेस को अधिक से अधिक बढ़ावा देने की अनुशंसा की गई थी।

इसके बाद गृह मंत्रालय द्वारा केपीकेबी के लेन-देन में जीएसटी में 50त्न की छूट देने के साथ 100त्न कैश लेस भुगतान किया जाना तय किया गया है। यह सभी पुलिस इकाइयों में सफलता से संचालित भी हो रहा है। सभी एसपी और सेनानी को जारी निर्देशों में कहा गया है कि प्रदेश की कई पुलिस इकाइयों के पेट्रोल पंपों में गबन की गंभीर घटनाएं सामने आई है। इसका फोरेंसिक ऑडिट कराए जाने के बाद पता चला है कि गबन का मुख्य कारण इन पुलिस यूनिट्स द्वारा नगद लेन-देन करना और लेखा-जोखा का संधारण नहीं करना है।

अच्छे परिणाम आए
सबसे पहले भोपाल में पेट्रोल पंप पर 1 मई 2024 से नगद लेनदेन प्रतिबंधित किया गया है। इसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं। इसलिए लेनदेन और इन्वेन्टरी में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और सटीक स्थिति बनाए रखने के लिए 15 नंबर 2024 से नकद लेनदेन को बंद करने का निर्णय लिया गया है।

यहां बंद किया जाएगा नकद लेनदेन

पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप

 पुलिस गैस रिफिलिंग केंद्र

एलपीजी गैस

सुपर बाजार

पुलिस परिसरों की साफ सफाई व्यवस्था

अन्य गतिविधियां जिनका वार्षिक टर्नओवर 6 लाख से अधिक है।

Related Articles