कलेक्टर ने निरीक्षण किया, सुविधा और समस्याओं को देखा
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन जिला अस्पताल को चरक भवन में शिफ्ट करने की तैयारियां हो रही है। इस बीच सोमवार शाम को कलेक्टर जिला चिकित्सालय और चरक भवन का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने दोनों स्थानों पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी लेने के साथ समस्याओं को देखा।
मेडिकल कॉलेज के आचार संहिता के बाद टेंडर होना है, इससे पूर्व जिला अस्पताल को चरक भवन व माधवनगर अस्पताल में शिफ्ट किया जाना है। इसे लेकर किस तरह की तैयारी स्वास्थ्य अधिकारी कर रहे है, यह जानने के लिए सोमवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह जिला अस्पताल के निरीक्षण पर पहुुंचे।
निरीक्षण के लिए कलेक्टर के अस्पताल पहुंचने की सूचना मिलते ही सीएमएचओ, सिविल सर्जन से लेकर डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी दौड़ पड़े व तत्काल सारी व्यवस्था से अवगत कराया। कलेक्टर द्वारा जिला चिकित्सालय के आईसीयू, जिला क्षय वार्ड, स्टोर रूम, पुरूष वार्ड, महिला वार्ड, शिशु वार्ड, सीएमएचओ व आरएमओ कार्यालय का अवलोकन किया गया। कलेक्टर ने चिकित्सालय की सेवाओं को और बेहतर बनाये जाने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखें।अधिकारियों से पूछा कि किसी तरह की कोई समस्या अथवा जरूरत तो नहीं है।
चरक भवन में ड्रेनेज लाइन की दिक्कत
सीएमएचओ डॉ. अशोक कुमार पटेल ने कलेक्टर को बताया कि जिला अस्पताल को चरक भवन में शिफ्ट करने से पहले चरक की ड्रेनेज लाइन को सुधार कराना बहुत आवश्यक है। कलेक्टर ने बताया कि शिफ्टिंग से पहले काफी कुछ प्लानिंग व काम करना होगा। सीएमएचओ डॉ. पटेल ने बताया कि कौनसी व्यवस्था को चरक व माधवनगर समेत अन्य जगह शिफ्ट करना है, इसी की प्लानिंग की जा रही है। शिफ्टिंग के लिए भी कई छोटे-बड़े तकनीकी कार्य है जिनके लिए बजट व मद भी देखा जा रहा है प्रयास है सब कुछ समय सीमा में व व्यवस्थित तरीके से हो।