प्रो. शिवशंकर मिश्र बने महर्षि पाणिनि विश्वविद्यालय के नए कुलगुरु

महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के कुलगुरू पद पर नई नियुक्ति हो गई है। गुरुवार को राजभवन से जारी आदेश में श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के शोध विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. शिवशंकर मिश्र को इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. दिलीप सोनी ने इस नियुक्ति की पुष्टि की है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने प्रो. मिश्र को चार वर्ष के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तिथि से शुरू होगा। प्रो. मिश्र विश्वविद्यालय के आठवें कुलगुरु होंगे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जल्द ही पदभार ग्रहण करेंगे प्रो. मिश्र
प्रो. मिश्र ने बताया कि उन्हें आज ही कुलगुरु नियुक्त होने की सूचना मिली है। वे जल्द ही प्रक्रिया पूर्ण कर निर्देशानुसार उज्जैन पहुंचकर पदभार ग्रहण करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास सभी के साथ मिलकर विश्वविद्यालय को आगे ले जाने का रहेगा।
वर्तमान कुलगुरु प्रो. विजय कुमार सीजी का कार्यकाल 20 अगस्त 2025 को पूर्ण होने वाला है। प्रो. विजय कुमार ने भी राजभवन को दोबारा कुलगुरु पद के लिए आवेदन किया था, लेकिन राजभवन ने प्रक्रिया पूर्ण कर दिल्ली के प्रो. मिश्र को नया कुलगुरु नियुक्त किया है।