Advertisement

सारस्वत अभिनंदन समारोह में राज्यसभा सदस्य उमेशनाथ महाराज ने कहा

सर्वाेच्च सदन में मेरे साथ देश के सभी संतों की भावना भी राज्यसभा पहुंची है

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन देश के सर्वोच्च सदन में केवल मैं नहीं गया, देश के समूचे सनातन संतों की भावना राज्य सभा पहुंची है। मैं हर वो बात रखने का प्रयास करूंगा जो सनातन, संत एवं धर्म के हित में हो। आगामी दिनों में सिंहस्थ महापर्व आने वाला है जो भी बिंदु मेरे संज्ञान में आए है उन्हें सरकार से पूर्ण करायेंगे।

यह बात अपने सारस्वत अभिनंदन समारोह में राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज ने रविवार को कही। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद कार्यालय परिसर नीलगंगा में सैकड़ों संतंों की उपस्थिति में ये सम्मान कार्यक्रम हुआ। पूज्य संतों ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, संत समाज, भक्त परिवार की ओर से उनका 101 किलो की पुष्पमाला, शॉल-श्रीफल और सम्मान पत्र देकर सारस्वत अभिनंदन किया गया।

Advertisement

अध्यक्षता रामानुजकोट के आचार्य रंगनाथाचार्य महाराज ने की। इस दौरान रामादल अखाड़ा परिषद के डॉ. रामेश्वरदास महाराज, महंत भगवानदास महाराज, महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज, श्यामगिरी महाराज राधे राधे बाबा, महंत रामेश्वर गिरी महाराज, डॉ. अवधेशपुरी महाराज, महामंडलेश्वर मंदाकिनी माता, महंत लवचंद्र दास सोनकच्छ, महंत दिग्विजय दास महाराज, रामचंद्र दास आदि संत मंचासीन रहे।

अभिनंदन पत्र का वाचन स्वामी नारायण आश्रम त्रिवेणी के प्रमुख आनंद जीवनदास महाराज ने किया। सारस्वत अभिनंदन के उपरांत नगर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं समाज सेवी लोगों ने उमेशनाथ महाराज का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। उज्जैन के प्रख्यात संतवाणी गायक अभिषेक निगम एवं टीम द्वारा सुमधुर भजनों की मनभावन प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम दौरान प्रख्यात कवि दिनेश दिग्गज ने भी गुरु भाव समर्पण व्यक्त किया। संचालन अखाड़ा परिषद समन्वयक डॉ. राहुल कटारिया ने किया। आभार अखाड़ा परिषद प्रवक्ता गोविंद सोलंकी ने माना।

Advertisement

मप्र सेल्स संगठन ने भी अभिनंदन किया

संत सत्कार समिति उज्जैन द्वारा राज्यसभा सांसद राष्ट्रीय संत बालयोगी उमेशनाथ महाराज का नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सेल्स संगठन ने भी प्रमुख रूप से शामिल होकर महाराज का सम्मान किया। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष अजय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में गिरीश मेहता, सदस्य राजेन्द्र वेद, हरपाल चौहान, योगेंद्र तिवारी, मुकेश भावसार, प्रवीण शर्मा ने महाराजश्री का शॉल-श्रीफल एवं पुष्पमाला से सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया। जानकारी मनीष अवस्थी ने दी।

Related Articles