SAMबहादुर’ का नया सॉन्ग ‘बंदा’ रिलीज

By AV NEWS

आज यानी बुधवार को विक्की कौशल की मच अवेटेड फिल्म ‘सैम बहादुर’ का नया सॉन्ग ‘बंदा’ रिलीज हो गया है। इस सॉन्ग में विक्की फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के किरदार को बखूबी निभाते नजर आ रहे हैं। देश प्रेम की भावना जगा देने वाला ये गाना जबरदस्त तरीके से फिल्माया गया है।

विक्की के युवा कैडेट से लेकर सैम बहादुर बनने तक की झलक इस गाने में दिखाई गई है। सॉन्ग में सैम बहादुर की वाइफ के किरदार में सान्या मल्होत्रा भी दिखीं। पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में फातिमा सना शेख भी नजर आई हैं। शंकर महादेवन ने गाने में अपनी आवाज दी है। वहीं इसका म्यूजिक शंकर एहसान लॉय का है, और लीरिक्स गुलजार साहब के है।

Share This Article