स्वीडन से लौटने पर वरिष्ठ पत्रकार बाहेती का सम्मान

By AV News

उज्जैन। कोठी रोड स्थित मयूर वाटिका में सोहम ग्रुप की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार पुष्कर बाहेती का स्वीडन से लौटने पर ग्रुप की ओर से सम्मान किया गया।

इस अवसर पर उषा छजलानी, योगाचार्य सरिता पांडे, पायल, मिलिन्द तेलंग, संजय सुगन्धी, संजय लड्डा, मधु लड्डा, बहादुरसिंह चौहान, मनीष गुप्ता, पंकज प्रताप सिंह, शैलेन्द्र जायसवाल, मनीष उपाध्याय आदि उपस्थित थे।

Share This Article