Advertisement

महाकाल लोक में लगेंगे छायादार पौधे, रुद्रसागर की सफाई पर जोर

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स में प्लांटेशन के लिए नगरीय विकास व आवास आयुक्त भोंडवे का सख्त निर्देश

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। मप्र सरकार के नगरीय विकास और आवास आयुक्त श्री संकेत भोंडवे ने उज्जैन में स्मार्ट सिटी के कामों की समीक्षा की और एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। उन्होंने साफ कहा कि अब से स्मार्ट सिटी के हर प्रोजेक्ट में पौधारोपण (प्लांटेशन) अनिवार्य रूप से किया जाएगा। उनका जोर इस बात पर रहा कि सभी नए प्रोजेक्ट्स को पर्यावरण को ध्यान में रखकर ही बनाया जाए।

बैठक के दौरान स्मार्ट सिटी के सीईओ ने पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से शहर में चल रहे और आने वाले प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी। इस पर आयुक्त भोंडवे ने निर्देश दिए कि श्री महाकाल लोक में खाली जगहों पर ज्यादा से ज्यादा छायादार पेड़ लगाए जाएं। उन्होंने रुद्रसागर की सफाई और उसके नियमित रखरखाव को भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

Advertisement

महाकाल महालोक का पहला चरण पूरा: बैठक में बताया गया श्री महाकाल महालोक का पहला चरण पूरा हो चुका है। इसके अलावा, हरिफाटक पार्किंग और स्मार्ट क्लासेस भी सफलतापूर्वक चल रही हैं।

स्मार्ट सिटी के इन निर्माणाधीन कामों की समीक्षा की

Advertisement

नरसिंह घाट से रामघाट तक सडक़ निर्माण 3.78 करोड़ रुपए।

भारत माता मंदिर से सरस्वती शिशु मंदिर तक सडक़ निर्माण

विक्रम कीर्ति मंदिर संग्रहालय का रीनोवेशन-7.24 करोड़ रुपए।

मोदी का चोपड़ा का जीर्णोद्धार-8.29 करोड़ रुपए

कोठी पैलेस में वीर भारत संग्रहालय का निर्माण-35.12 करोड़ रुपए।

ऑनलाइन होगी पारदर्शिता ई-चार्जिंग पॉइंट भी बनेंगे

भोंडवे ने कहा कि आने वाले सभी प्रोजेक्ट्स की डीपीआर ऑनलाइन बनाई जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। इसके अलावा, स्मार्ट सिटी द्वारा कर (टैक्स) और राजस्व की वसूली भी ऑनलाइन की जाएगी। बैठक में शहर के लिए व्यापक परिवहन योजना (मोबिलिटी प्लान) पर भी बात हुई। उन्होंने विभिन्न जगहों पर ई-चार्जिंग पॉइंट बनाने की योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए। गुरुवार को हुई इस बैठक में संभागायुक्त आशीष सिंह, कलेक्टर रोशन कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा और स्मार्ट सिटी सीईओ संदीप शिवा सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles