SP ने ली IB अफसरों की मीटिंग सिमी सदस्यों पर नजर रखने के आदेश

उज्जैन। एसपी प्रदीप शर्मा ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के अफसरों के बैठक आयोजित की। इसमें सिमी सहित अवांछित संगठनों क सदस्यों पर नजर रखने के आदेश दिए। जिले की संवेदनशीलता और भौगोलिक महत्व को दृष्टिगत रखते हुए बैसिक पुलिसिंग को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाए जाने पर जोर दिया।
विशेष रूप से शाम एवं रात्रिकालीन समय में थाना क्षेत्र में पुलिस की प्रभावी उपस्थिति रखने के निर्देश दिए। संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए लगातार निरीक्षण करने और सिम विक्रेताओं के दस्तावेजों का सत्यापन करने का आदेश दिया।
सिमी, पीएफआई व अन्य संदिग्ध संगठनों से संभावित रूप से जुड़े लोगों की गहन जांच करने के आदेश दिए। साथ ही बांग्लादेशी व्यक्ति की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपए का पुरस्कार देने की जानकारी मीटिंग में दी।