प्रतिबंधित कफ सिरप पर सख्ती, फ्रीगंज के मेडिकल स्टोर और क्लीनिक पर जांच

उज्जैन। छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के बाद प्रतिबंधित कफ सिरप कोल्ड्रिफ और रिलीफ को लेकर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग एक्शन में है। बुधवार को विभाग ने कई मेडिकल स्टोर और शिशु रोग क्लीनिक का निरीक्षण किया और दवाओं की जांच की। इस दौरान मेडिकल स्टोर एवं क्लीनिक संचालकों को हिदायत दी कि वह प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री किसी भी हालत में ना करें।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सीएमएचओ डॉ. अशोक पटेल, खाद्य विभाग के बीएस देवलिया और अन्य अधिकारियों की टीम ने फ्रीगंज स्थित पाटीदार मेडिकल, केयर एंड क्योर मेडिकल सहित डॉ. रवि राठौर के क्लीनिक पर संचालित मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। जांच में प्रतिबंधित सिरप की बिक्री होना नहीं पाई गई। आपको बता दें कि टीम ने इससे पहले मंगलवार को भी शहर की 20 मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की थी। इनमें से मेसर्स सुनील मेडिकल स्टोर मुसद्दीपुरा और शंकर मेडिकल स्टोर छत्रीचौक से तीन कफ सिरप के नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेजे थे।









