13 लाख बिजली उपभोक्ताओं को दी 63 करोड़ की सब्सिडी

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। विद्युत कंपनी ने अटल गृह ज्योति योजना के तहत उज्जैन संभाग के 13 लाख उपभोक्ताओं को 63 करोड़ से ज्यादा की सब्सिडी दी गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने बताया योजना के तहत घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को प्रथम सौ यूनिट तक बिजली एक रुपए यूनिट तक दी जाती है। सौ यूनिट से 150 यूनिट तक खपत होने पर 100 यूनिट के बाद प्रचलित दर से बिल तैयार होता है। तीस दिन के अंतराल में 150 यूनिट कुल खपत या प्रतिदिन पांच यूनिट औसत खपत से ज्यादा होने पर उस माह की सब्सिडी प्रदान नहीं की जाती है।
योजना में सर्वाधिक इंदौर जिले में 4.25 लाख उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं। इन्हें 18 करोड़ की सब्सिडी दी गई। उज्जैन में 2.80 लाख, खरगोन में 2.70 लाख, रतलाम में 2.32 लाख, मंदसौर में 2.19 लाख, देवास में 2.16 लाख, शाजापुर, आगर में 88 हजार से लेकर 1.95 लाख को सब्सिडी दी।









