Advertisement

सुपर स्टाइलिश लुक के साथ 60kmpl जैसे शानदर माइलेज लेकर आई Yamaha FZ-S Fi बाइक, जाने कीमत

सुपर स्टाइलिश लुक के साथ 60kmpl जैसे शानदर माइलेज लेकर आई Yamaha FZ-S Fi बाइक, जाने कीमत  Yamaha Motor India (यामाहा मोटर इंडिया) ने अपनी पॉपुलर बाइक FZ-S Fi का 2025 ईयर मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस नए मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत करीब सवा लाख रुपये से थोड़ी ज्यादा रखी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

Yamaha FZ-S Fi बाइक फीचर्स डिटेल्स

Yamaha FZ-S Fi Hybrid के फीचर्स की बात की जाए तो इस बाइक में 149cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है. इसे बैटरी सेटअप के साथ जोड़ा गया है. बाइक का इंजन 12.4hp और 13.3 Nm का पावर आउटपुट देता है. यह इंजन OBD-2B के अनुरूप है, जिसे 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ बेचा जाता है. यामाहा की इस बाइक का ARAI क्लेम्ड माइलेज 60 किमी प्रति लीटर है, जिसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. यामाहा की इस बाइक का टैंक फुल कराने पर इसे 750 km से ज्यादा चलाया जा सकता है.

इसे भी पढ़े :-Flagship फोन मे आने वाला STYLUS अब मिलेगा Under बजट Moto Edge 60 STYLUS मे

Advertisement

सुपर स्टाइलिश लुक के साथ 60kmpl जैसे शानदर माइलेज लेकर आई Yamaha FZ-S Fi बाइक, जाने कीमत

Yamaha FZ-S Fi बाइक फ्यूल डिटेल्स

Yamaha FZ S Fi 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है, इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक सड़क पर 45 kmpl तक की माइलेज आसानी से निकाल लेती है। लंबी दूरी के सफर के लिए इसमें 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है। राइडर की सेफ्टी के लिए इसमें फ्रंट और रियर टायरों में डिस्क ब्रेक मिलते हैं। यह बाइक स्टाइलिश अलॉय व्हील के साथ आती है।

यह भी जाने :-25kmpl माइलेज के साथ Luxury लुक लेकर मार्केट में Launch हुई Renault Duste कार, जाने किमत

Advertisement

Yamaha FZ-S Fi बाइक कलर ऑप्शन

नई FZ FI मॉडल दो नए रंग रेसिंग ब्लू और मेटालिक ब्लैक में उपलब्ध होगा। जबकि FZS FI मॉडल पांच कलर स्कीम के साथ उपलब्ध होगा। इनमें मैट रेड (नया), डार्क मैट ब्लू, मैट ब्लैक, डार्क नाइट और विंटेज जैसे रंग शामिल हैं।

Yamaha FZ-S Fi इंजन डिटेल्स

2025 Yamaha FZ-S Fi का इंजन अब OBD-2B नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट किया गया है। हालांकि, इसके पावर आउटपुट के आंकड़ों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बाइक में पहले जैसा ही 149cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 12.2 bhp की पावर और 13.3 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है।

Related Articles