Advertisement

महाकाल लोक के दुकानदारों को सबक सिखाया

बाहर लगी टेबल- कुर्सियां जब्त की, क्रिस्टल के दो गार्ड और सुपरवाइजर पर भी कार्रवाई

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। महाकाल लोक में दुकानें लगाकर बैठे व्यापारियों पर मंदिर समिति ने कार्रवाई की है। दुकान के बाहर कुर्सी-टेबल लगाने पर समिति ने सामान जब्त कर लिया। दो सुरक्षाकर्मी व सुपरवाईजर पर भी कार्रवाई की गई है। श्री महाकाल महालोक में लगी दुकानों से मंदिर समिति को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि दुकानदार दुकान के बाहर अपने स्टॉल लगाकर सामान बेच रहे हैं। बाहर ही उन्होंने टेबल-कुर्सी लगा दी है जिससे प्रांगण में अतिक्रमण हो रहा है और गंदगी भी हो रही है।

इस कारण शनिवार शाम को मंदिर समिति के अधिकारियों ने क्यूआरटी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दुकान से बाहर रखे सामान को जब्त किया और दुकानदारों को अंदर से ही व्यापार करने की हिदायत दी। मंदिर समिति ने इनकी टेबल-कुर्सी भी बरामद की। कुछ दुकानदारों ने बाहर फ्रीज लगा रखे थे। उन्हें भी समिति ने जब्त किया, हालांकि बाद में उसे लौटा दिया गया।

Advertisement

22 दुकानें हो रही संचालित, नियमों को रखा ताक में: श्री महाकाल महालोक में इन दिनों 22 दुकानें संचालित हो रही हैं। जिन्हें यहां पैक्ड खाद्य सामग्री बेचने की अनुमति है। खाद्य सामग्री निर्माण, गैस सिलेंडर का उपयोग आदि की अनुमति नहीं है। फिर भी दुकानदार यहां नूडल्स, मोमोज आदि कई खाद्य सामग्री बनाकर बेच रहे हैं। सिलेंडर की जगह इंडक्शन चूल्हे का इस्तेमाल कर रहे हैं।

दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ी
श्री महाकालेश्वर मंदिर में रविवार को दर्शनार्थियों की भीड़ बढ़ी। हालांकि, यह सावन के मुकाबले कम है। भादौ के दूसरे सोमवार पर राजसी सवारी के अगले दिन से ही मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या तेजी से कम हुई थी। मंदिर का सूनापन रविवार को दूर हुआ और यहां दर्शनार्थियों की चहल-पहल नजर आई।

Advertisement

Related Articles