जानलेवा हमले का फरार आरोपी भागने की फिराक में था, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

झाडिय़ों से बरामद किया चाकू, आरोपी जेल में
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। उज्जैन जिले के महिदपुर रोड थाने में पुलिस ने चाकू से जानलेवाहमला करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्त में ले लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उपजेल महिदपुर भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक 8 अगस्त को फरियादी जितेंद्र चंद्रवंशी निवासी ग्राम सगवाली ने महिदपुर रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके काका श्रवण पर उनके फूफा दिनेश पिता बालूजी चंद्रवंशी निवासी टकरावदा ने बाइक से छोडऩे की बात को लेकर विवाद के दौरान ईशनखेड़ी फंटा फैक्ट्री के पास चाकू से जानलेवा हमला किया था और फिर फरार हो गया था। घायल श्रवण को महिदपुर सिटी के शासकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उज्जैन रैफर किया था। मामले में पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी दिनेश अपने गांव में है और भागने की फिराक में है जिसके बाद पुलिस ने बिरलाग्राम पुलिस की मदद से उसे गांव से घेराबंदी कर पकड़ा। उसकी निशानदेही पर घटनास्थल के पास झाडिय़ों से चाकू भी बरामद किया। आरोपी को महिदपुर कोर्ट में पेश किया जहां से उपजेल महिदपुर भेज दिया गया।
चैकिंग में धराया तस्कर, बाइक पर ले जा रहा था जहरीली शराब
उज्जैन। नशामुक्ति अभियान के तहत भैरवगढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से ७० लीटर जहरीली शराब और बाइक जब्त की है। दरअसल, पुलिस ने अवैध शराब बेचने और परिवहन को रोकने के लिए टीआई आरएस शक्तावत के नेतृत्व में चैकिंग अभियान चलाया था। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति जैथल से सोडंग की ओर बाइक पर जहरीली शराब ले जा रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर प्रकाश पिता आशाराम लालावत निवासी पारसनगर को रोका और तलाशी ली तो उसके पास से 70 लीटर हाथभट्टी से बनी जहरीली कच्ची शराब मिली जिसकी अनुमानित कीमत ४२०० रुपए है। इसके बाद उसे गिरफ्तार करते हुए बाइक क्रमांक एमपी १३ ईवी ८५५१ भी जब्त की गई।