मुंबई से कल आएगी शहर की पहली तेजस एक्सप्रेस

इंदौर से शाम को लौटेगी, दोनों तरफ से सप्ताह में तीन-तीन दिन चलेगी, अवंतिका का विकल्प मिला

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शहर की पहली तेजस एक्सप्रेस ट्रेन कल 24  जुलाई को उज्जैन आएगी। ट्रेन 23 जुलाई को रात 11.20 मुंबई से रवाना होगी और सुबह 10.50 बजे उज्जैन और दोपहर 1 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी। दोनों ओर से 34 फेरे ट्रेन लगाएगी। ट्रेन की बुकिंग रेलवे ने शुरू कर दी है। ट्रेन में थर्ड एसी, 2 एसी, फस्ट एसी, तीनों श्रेणी में बर्थ उपलब्ध है।

इंदौर से उज्जैन होते हुए ट्रेन 24 जुलाई से 30 अगस्त तक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। मुंबई से ट्रेन 23 जुलाई से 29 अगस्त तक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा विशेष रूप से मांग को ध्यान में रखते हुए विशेष किराए पर सुपरफास्ट तेजस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन के संचालन से त्योहारी सीजन में यात्रियों को काफी फायदा होगा।

उज्जैन से तेजस एक्सप्रेस का शेड्यूल

ट्रेन 09085 मुंबई सेंट्रल-इंदौर – 23 जुलाई से 29 अगस्ततक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को मुंबई सेंट्रल से रात 1120 बजे चलेगी। सुबह 10.50  बजे उज्जैन होते हुए यह ट्रेन दोपहर 1 बजे इंदौर पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 09086 इंदौर-मुंबई- 24 जुलाई से 30 अगस्त तक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को इंदौर से शाम 5 बजे रवाना होगी। शाम 6.20 बजे उज्जैन आएगी और अगले दिन सुबह 7.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, दाहोद, रतलाम तथा उज्जैन स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में फस्ट एसी, एसी 2-टियर एवं एसी 3-टियर कोच होंगे।

शहर की पहली और जिले की दूसरी तेजस
मुंबई सेंट्रल-इंदौर एक्सप्रेस उज्जैन शहर की पहली तेजस ट्रेन है। जो उज्जैन स्टेशन से होकर गुजरेगी। जबकि जिले की पहली तेजस ट्रेन (12952) मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस है। यह ट्रेन नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल के बीच चलती है। जो कि जिले के नागदा स्टेशन से होकर गुजरती है।

Related Articles

close