लोगों ने पिटाई के बाद जूना सोमवारिया के युवक को पुलिस के सुपुर्द किया
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन पंचक्रोशी यात्रा पूरी करने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिप्रा नदी के रामघाट, रेती घाट पर स्नान करने पहुंच रहे हैं। इन्हीं श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर घाट पर रखे उनके कपड़े चोरी कर भागने वाले जूना सोमवारिया के चोर को लोगों
ने रंगे हाथों पकड़कर पुलिस
के सुपुर्द किया।
शीतल सिंह पिता शंभूसिंह निवासी ताल टुंगड़ी आलोट पंचक्रोशी यात्रा पूरी होने के बाद रामघाट पर नहाने पहुंचा था। शीतल सिंह ने बताया कि उसने कपड़े घाट पर रखे और नहाने नदी में उतरा उसी दौरान एक बदमाश उसकी पेंट उठाकर भागने लगा। नदी से ही शोर मचाया और बदमाश का पीछा शुरू किया। आसपास के लोगों ने भी बदमाश को घेरा व छोटे पुल के पास उसे पकड़ लिया। बदमाश की लोगों ने पिटाई की व पुलिस को सूचना दी। महाकाल थाने की प्रधान आरक्षक सुमनलता यहां पहुंचीं व चोर से पूछताछ की तो उसने अपना नाम इरशाद निवासी जूना सोमवारिया बताया।
चोर के साथ थाने पहुंचे शीतल सिंह ने बताया कि उसके पेंट की जेब में करीब 10 हजार रुपये रखे थे। उसके साथी जगदीश पिता नवल निवासी गोठड़ा जावरा ने बताया कि उसका मोबइल व 8 हजार रुपये पोटली में बांधे थे। वह नदी में नहा रहा था तभी चोर उक्त पोटली उठाकर ले गया। ऐसे ही दीपक शर्मा पिता पुरुषोत्तम शर्मा निवासी उन्हेल की पेंट की जेब से भी एक हजार रुपये अज्ञात बदमाश ने चोरी किये।
पुलिस ने इरशाद निवासी जूना सोमवारिया को हिरासत में लिया और उसी क्षेत्र में संदिग्ध हालत में घूमते दो अन्य युवकों को भी पकड़ा। पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाश चोरी की नियत से घाट पर घूम रहे थे जिन्होंने पूछताछ में सही जवाब नहीं दिया। दोनों को पूछताछ के लिये पकड़कर थाने लाये हैं।
घाट पर सफाई करने वाले ने चुराया युवती का मोबाइल
इधर आरती पिता लाखन मीना निवासी कुम्भराज गुना ने बताया कि वह अपने मामा हेमंत मीना व अन्य परिवारजन के साथ उज्जैन दर्शन करने आई थी। 6 मई की शाम 6 बजे रामघाट पर नहा रही थी तभी अज्ञात बदमाश ने उसका मोबाइल चोरी कर लिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर चोरी की तलाश शुरू करते हुए काला निवासी हेलावाड़ी को पकड़कर उसके कब्जे से चोरी का मोबाइल बरामद किया।
पुलिस ने बताया कि काला शिप्रा नदी के घाटों पर सफाई करता है और आदतन चोर है। बदमाश मौका पाकर यात्रियों के बैग, मोबाइल, कपड़े चोरी कर लेता है। उसके कब्जे से आरती का मोबाइल बरामद हुआ है। इसी बदमाश ने खजुराहो से आये दो यात्रियों का बैग भी चोरी किया था जिसमें 2 हजार रुपये व अन्य सामान रखा था।