सतना के श्रद्धालु का पेंट चोरी, पर्स में थे 700 रु.

रामघाट पर चोरी की वारदातें लगातार जारी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। श्रावण माह में विश्व प्रसिद्ध भगवान महाकाल के दर्शन के लिए देशभर से श्रद्धालु आ रहे हैं। दर्शन के बाद श्रद्धालु रामघाट पर भी बड़ी संख्या में स्नान के लिए पहुंचे रहे हैं। इस मौके का फायदा उठाने के लिए चोर भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे। भगवान महाकाल की दूसरी सवारी में भी पुलिस ने जेबकट और चोरों को पकड़ा था, बावजूद इसके वारदातों के थमने का सिलसिला कम नहीं हो रहा है। बुधवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। जब रामघाट पर स्नान के दौरान सतना के श्रद्धालु का पेंट अज्ञात चोर चुरा ले गया। उसमें पर्स था जिसमें 700 रुपए थे। श्रद्धालु ने महाकाल थाने में शिकायत की है।
पुलिस ने बताया कि सतना जिले के ग्राम गोलहटा के रहने वाले गुरुड़ कुमार पांडे पिता शिरोमणि पांडे भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए आए थे। बुधवार दोपहर करीब १ बजे वह रामघाट पर नहा रहे थे, उन्होंने अपने कपड़े घाट पर रखे तभी अज्ञात शख्स उनका पेंट लेकर वहां से रफूचक्कर हो गया। पेंट में पर्स रखा था जिसमें ७०० रुपए थे। इसके बाद श्रद्धालु ने महाकाल थाने पहुंचकर शिकायत की।