पति से विवाद के बाद महिला ने जहर खाकर की खुदकुशी
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:बीती रात पत्नी व बच्चों को पीटकर घर से निकालने के बाद युवक ने साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं दूसरे मामले में पत्नी ने पति से विवाद के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शवों का पीएम कराने के बाद जांच शुरू की है।
रंजीत राठौर पिता शेरसिंह राठौर 40 वर्ष निवासी खरगोन हालमुकाम ज्ञानटेकरी ने बीती रात शराब के नशे में धुत्त होकर पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट की और उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। घर से बाहर रात गुजारने के बाद पत्नी सुबह वापस घर पहुंची तो देखा रंजीत फांसी के फंदे पर लटका था।
पड़ोसियों की मदद से उसे फंदे से उतारा और पुलिस को सूचना दी। इधर राधा पति ऊंकार 35 वर्ष निवासी लाल तालाब माकड़ोन ने दो दिन पहले पति से विवाद के बाद जहर खा लिया था। उसके भाई लालसिंह निवासी आगर ने बताया कि राधा का प्रायवेट अस्पताल में उपचार चल रहा था उसने सुबह दम तोड़ दिया। राधा के दो बच्चे हैं। पति ठेकेदारी करता है और शराब पीने के बाद आये दिन विवाद करता था।