चक्काजाम करने वालों ने पुलिसकर्मी को पीटकर वाहन के कांच फोड़े

By AV News

उज्जैन। महाराजवाड़ा स्कूल मैदान की दीवार गिरने से मलबे में दबकर मृत युवक के शव को परिजनों द्वारा सडक़ पर रखकर चक्काजाम किया जा रहा था। इस दौरान पुलिसकर्मी के वाहन में तोडफ़ोड़ कर उसके साथ मारपीट हुई। चिमनगंज थाना पुलिस ने 6 युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है।

आगर रोड़ पर शनिवार दोपहर लोगों द्वारा शव सडक़ पर रखकर चक्काजाम किया जा रहा था। इसी दौरान 32 वीं बटालियन में पदस्थ आरक्षक अनूप उपाध्याय बोलेरो वाहन से यहां पहुंचा था। वह अपने दोस्त प्रधान आरक्षक राजेश टनवे के साथ सिद्धनाथ मंदिर जा रहा था।

जाम देखकर वह अपना वाहन पलटाने लगा इसी दौरान चक्काजाम कर रहे दीपेश शर्मा, अंशुल पिता कन्हैयालाल यादव निवासी शिवशक्ति नगर, क्रिस उर्फ केशव पिता अजय बारोड़ निवासी काजीपुरा, देवीसिंह बाथम उर्फ तीर्री पिता कालू बाथम निवासी शंकरपुर, विकास पिता विष्णु प्रजापत निवासी बजरंग नगर, रितेश मालवीय पिता कैलाश मालवीय निवासी गांधी नगर ने बोलेरो पर पत्थर व डंडों से हमला कर दिया जिससे वाहन के कांच व टॉप, बोनट टूट गए। अनूप व आसपास के लोग हिंसक हुए युवकों को समझाने गए तो उन्होंने अनूप व राजेश को डंडों से पीटा। पुलिस ने अनूप की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है।

Share This Article