फूल-प्रसाद की दुकान लगाने वाले तीन दोस्त दुर्घटना में घायल

उज्जैन। महाकाल मंदिर पर फूल-प्रसाद की दुकान लगाने वाले तीन दोस्त सडक़ दुर्घटना में घायल हो गए। इनमें से दो चरक अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि एक को चेरिटेबल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
चरक में भर्ती घायलों के नाम लक्ष्मण पिता गोपाल चौहान निवासी केडीगेट और उसका दोस्त चेतन है। लक्ष्मण के परिजनों ने बताया कि तीनों दोस्त महाकाल मंदिर के पास फूल-प्रसाद की दुकान लगाते हैं। रविवार रात वह दुकान से घर नहीं पहुंचे। रात करीब 11 बजे परिजनों को उनके दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिली। लक्ष्मण को गाल पर टांके लगाने पड़े और चेतन को भी काफी चोट आई। बात करने की स्थिति में नहीं होने से एक्सीडेंट कैसे हुआ, इसकी जानकारी घायल नहीं दे सके।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
एक्टिवा की टक्कर से युवक की अंगुली कटी
उज्जैन। चिमनगंज थाना क्षेत्र में सोमवार रात बाइक से अपने ससुराल जा रहे युवक को नक्षत्र होटल के सामने एक्टिवा सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक की पैर की अंगुली कटकर अलग हो गई। उसे चरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
घायल का नाम वीरेंद्र पिता निहाल सिंह (28) निवासी उंडासा है। उसने बताया कि वह सोमवार रात में घर से रंजीत हनुमान स्थित अपने ससुराल जा रहा था। नक्षत्र होटल के सामने पहुंचते ही उसे तेज रफ्तार से आ रहे एक्टिवा सवार ने टक्कर मार दी जिससे उसकी पैर की अंगुली कट गई। तत्काल उसे लोगों ने चरक अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज जारी है।