इंदौर : खरगोन जिले के महेश्वर में नर्मदा नदी में नहाने के दौरान एक ही परिवार के 3 सदस्य डूब गए। रेस्क्यू टीम ने नदी से तीनों शव निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे हैं।
टीआई पंकज तिवारी ने बताया, ‘बुधवार को इंदौर के एक परिवार के चार लोग महेश्वर घूमने आए थे। मंदिर में दर्शन के बाद करीब 2 बजे वे नर्मदा नदी में स्नान के लिए मण्डल-खो के पास पहुंचे।
नहाते-नहाते विक्रम पिता करण सिंह राजपूत (18) गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने के लिए मां उर्मिला (44) और बहन मोहिनी पति संजय दास (25) भी गहरे पानी में उतरीं। लेकिन तीनों बाहर नहीं आ पाए।’परिवार इंदौर में अरविंदो अस्पताल के पास रहता है।