Advertisement

तीन शातिर चोर ढाबे और स्कूलों को बनाते थे निशाना, अब हुए गिरफ्तार

सिलेंडर, मिक्सर सहित चोरी में प्रयुक्त बाइक जब्त

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। चोरी के लिए ढाबे और स्कूलों को निशाना बनाने वाले तीन शातिर चोरों को भाटपचलाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके पास से सिलेंडर, मिक्सर, जार सहित घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त की है। जिनकी कीमत ७६ हजार रुपए है। तीनों को बुधवार को कोर्ट में पेश कर वहां से जेल भेज दिया गया है।

पुलिस ने 19 सितंबर को फरियादी लोकेंद्र पिता भोजराज सिंह चौहान निवासी ग्राम लिंबारा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह ग्राम चिरोला में जय श्री महाकालिका ढाबा चलाता है। अज्ञात चोर उसके ढाबे में घुसे और मिक्सर, 2 छत पंखे, 2 बड़े कुकर, 2 गैस सिलेंडर, खाने की स्टील की प्लेटें एवं गल्ले में रखा 4 हजार रुपए कैश ले गए। इसी रात समीप ही एक अन्य ढाबे से भी गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा एवं कुकर चोरी हो गया। इसके अलावा गांव के सरकारी स्कूल से पानी की मोटर, केबल वायर एवं करीब 10 हजार रुपए कैश चोरी हो गया।

Advertisement

पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान टीआई सतेंद्र सिंह चौधरी को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध चोरी का माल बेचने की फिराक में हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने मंगलवार को दबिश देकर सोनार पिता मदनलाल भाटी (33) निवासी ग्राम जमालपुरा, थाना इंगोरिया, भरत पिता विक्रम पंवार (22) निवासी ग्राम रुई, थाना भैरवगढ़ और करण पिता मदन चौहान (२१) निवासी दीनदयाल नगर, रतलाम को पकड़ा। पूछताछ में तीनों ने वारदात को अंजाम देना कबूला।

यह सामान किया जब्त

Advertisement

3 गैस सिलेंडर, मिक्सर और जार, ३ बड़े कुकर, २ छत पंखे, मोटरपंप व केबल वायर, घटना में प्रयुक्त बाइक और चोरी करने का औजार गैंती जब्त की गई है जिसकी कीमत ७६ हजार रुपए आंकी गई है।

इनका कहना
आरोपियों से पूछताछ में उनके और किसी साथी की जानकारी नहीं मिली है। सभी को जेल भेज दिया है।
सत्येंद्र सिंह चौधरी, टीआई, थाना भाटपचलाना

Related Articles