अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के बीकानेर-सादुलपुर खंड में रतनगढ़-मोलीसर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के संबंध में प्रस्तावित ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल की इंदौर-बीकानेर एक्सप्रेस सहित कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।
आंशिक रूप से निरस्त ट्रेनों में 4 से 25 जनवरी तक इंदौर से चलने वाली 19333 इंदौर-बीकानेर एक्सप्रेस सीकर तक जाएगी। यह ट्रेन सीकर से बीकानेर के मध्य निरस्त रहेगी। इसी प्रकार 5 से 26 जनवरी तक बीकानेर से चलने वाली गाड़ी 19334 बीकानेर-इंदौर एक्सप्रेस, सीकर से चलेगी तथा बीकानेर से सीकर के मध्य निरस्त रहेगी।
11 से 25 जनवरी तक बीकानेर से चलने वाली गाड़ी 04715 बीकानेर-साईनगर शिर्डी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बीकानेर-मेड़ता रोड-जयपुर चलेगी। 12 से 26 जनवरी तक 04716 साईनगर शिर्डी-बीकानेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर मेड़ता रोड-बीकानेर चलेगी। 15 से 29 जनवरी तक गाड़ी 04711 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बीकानेर-मेड़ता रोड-जयपुर चलेगी। 16 से 30 जनवरी तक गाड़ी 04712 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल जयपुर-मेड़ता रोड स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर मेड़ता रोड बीकानेर चलेगी।
उज्जैन-भोपाल-उज्जैन स्पेशल पैसेंजर के फेरे विस्तारित
यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा उज्जैन से भोपाल के मध्य चलाई जा रही गाड़ी 09313/09314 उज्जैन-भोपाल- उज्जैन स्पेशल के फेरे तत्काल प्रभाव से पुन: विस्तारित किए हैं। गाड़ी 09313 उज्जैन-भोपाल स्पेशल-उज्जैन से 5 जनवरी तक तथा गाड़ी 09314 भोपाल-उज्जैन स्पेशल 09314 भोपाल-उज्जैन स्पेशल 6 जनवरी तक प्रतिदिन चलेगी। इसके आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है।