ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, दोनों की मौत

उज्जैन। राघवी थाना क्षेत्र के घोंसला में महिदपुर मार्ग पर मंगलवार शाम 6 बजे दर्दनाक सड़क हादसा में बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई। निजी हॉस्पिटल के पास भाटखेड़ी और झलारा के निवासी दो युवक बाइक पर महिदपुर की ओर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करते समय उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें राजपाल पिता गोपाल सिंह और कुलदीप पिता बनेसिंह दोनों निवासी तराना की मौत हो गई। दोनों का पोस्टमार्टम बुधवार सुबह जिला अस्पताल चरक मेें किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दुर्घटना में वृद्धा की मौत
उज्जैन। आगर रोड पर मंगलवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बुजुर्ग महिला की जान ले ली। पोता गंभीर घायल है। घोंसला से लगभग 1 किलोमीटर दूर तराना फंटे पर दोपहर करीब 1 बजे बाइक और ट्रक की टक्कर में गीता बाई (62 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका पोता आशीष (20 वर्ष) घायल हो गया।
ग्राम चिकली थाना माकड़ोन निवासी गीता बाई पोते आशीष के साथ बाइक से तनोडिय़ा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे गीता बाई सीधे ट्रक के पहिए के नीचे आ गई, और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आशीष को डायल 112 की मदद से शासकीय अस्पताल महिदपुर रेफर किया गया।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन राघवी थाना पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया। ग्रामीणों ने कहा कि तराना फंटा क्षेत्र में अक्सर हादसे होते रहते हैं, लेकिन इस मार्ग पर गति नियंत्रण या ट्रैफिक संकेतों की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा और आक्रोश है।









