उज्जैन: सशस्त्र आर्म्स के साथ एनसीसी, एनएसएस, स्काउड गाईड भी कर रहे रिहर्सल

By AV News

शौर्य और सामथ्र्य के लिए पसीना बहा रहे जवान

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर दशहरा मैदान में होने वाली मुख्य परेड के दौरान पुलिस के 4 आम्र्स सशस्त्र फोर्स के साथ परेड करेंगे। इसको लेकर दशहरा मैदान पर पिछले 7 दिनों से परेड में शामिल होने वाले जवान रिहर्सल में पसीना बहा रहे हैं।

15 अगस्त की मुख्य परेड में पुलिस विभाग के 4 आम्र्स एसएफ, जिला बल, महिला बल, होमगार्ड शामिल होंगे। एक आम्र्स में 21 सशस्त्र जवान होते हैं लेकिन परेड की रिहर्सल में 24 को शामिल किया गया है जिनमें महिला व पुरुष विंग अलग-अलग हैं। इनके अलावा परेड में स्काउट, गाईड, एनएसएस के बच्चे भी परेड करेंगे। परेड में 32वीं बटालियन का बैंड शामिल होगा। सुबह दशहरा मैदान पर आरआई रंजीत सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय गीतों की धुन पर परेड में शामिल होने वाले जवानों ने जमकर पसीना बहाया।

इधर नगर निगम की टीम द्वारा दशहरा मैदान स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह स्थल पर साफ-सफाई के साथ ही बारिश के दौरान कीचड़ से बचाव के लिये गिट्टी, चूरी बिछाने का काम शुरू कर दिया है।

Share This Article