Advertisement

डंपर की टक्कर से युवक की मौत, पिता हुए घायल

उज्जैन। एक डंपर ने युवक की जान ले ली जबकि उसका पिता भी गंभीर घायल है। घटना के बाद डंपर चालक लेकर फरार हो गया। घटना मक्सी रोड पर ताजपुर के समीप की है। देवास के पास ग्राम बरखेड़ीमान में रहने वाला ओम प्रकाश वर्मा विजयागंज मंडी में हेयर सैलून की दुकान संचालित करता था। वह पिता मोहनलाल वर्मा का इलाज कराने बाइक से उज्जैन आ रहा था। ताजपुर के पास सामने से डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें पिता-पुत्र गंभीर घायल हो गए। घटना के बाद मौके से चालक डंपर लेकर भाग निकला।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

लोगों ने सूचना देकर एंबुलेंस और पुलिस को बुलाया, लेकिन एंबुलेंस पहुंचने के पहले ही ओमपकाश की मौत हो गई। पिता मोहनलाल का चरक अस्पताल में इलाज चल रहा है। पंवासा पुलिस मामले की जांच कर रही है। ओमप्रकाश के दो बच्चे हैं। सोमवार शाम पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। दो दिन पहले मक्सी रोड पर ही डंपर की टक्कर में 50 वर्षीय बुजुर्ग मोहनलाल गंभीर घायल हो चुके हैं। पेट्रोल पंप के सामने दुर्घटना में गंभीर घायल मोहनलाल इंदौर मेें इलाज करा रहे हैं।

रेस्टोरेंट में पिला रहा था शराब पुलिस ने दबोचा

Advertisement

उज्जैन। सोमवार रात को नानाखेड़ा प्राइवेट बस स्टैंड परिसर में स्थित एक रेस्टोरेंट का संचालक ग्राहकों को शराब भी परोस रहा था, पुलिस ने दबिश दे उसे दबोच लिया और कार्रवाई कर दी। उज्जैन नगर निगम सीमा में शराबबंदी लागू है लेकिन निर्मल चौहान अपने रेस्टोरेंट में ग्राहकों को शराब पिला रहा था। जिसकी शिकायत मिलने पर नानाखेड़ा पुलिस रेस्टोरेंट पहुंची तो वहां लोग शराब पीते हुए मिले। जिस पर पुलिस ने आरोपी मसीह कंपाउंड निवासी निर्मल चौहान के खिलाफ आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।

मंदिर पर पटाखे चला रहे किशोर को युवकों ने पीटा

Advertisement

उज्जैन। भेरूखेड़ा गांव में मंदिर पर पटाखे चला रहे किशोर को दो युवकों ने पीट दिया। कार्तिक चौक निवासी कक्षा 11 का छात्र स्मित पिता ब्रजकिशोर उम्र १७ साल अपने दोस्तों के साथ बडऩगर रोड स्थित भेरूखेड़ा गांव में हनुमान गढ़ी गया था। वहां पर ये लोग पटाखे चला रहे थे। इसी बीच पड़ोसी जितेंद्र व संदीप माली से इनका विवाद हुआ और जितेंद्र व संदीप ने इनको बुरी तरह पीट दिया। स्मित का चरक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

कर्ज से परेशान किसान ने जान दी

उज्जैन। कर्ज से परेशान एक और किसान ने जान दे दी। ग्राम सेकली के किसान सबसिंह पिता नग सिंह उम्र ६१ साल ने सोमवार शाम को खेत पर जहर खा लिया। इलाज के दौरान चरक अस्पताल में उनकी मौत हो गई। बेटे बद्रीसिंह ने बताया कि उन पर बैंक व ट्रैक्टर का कर्जा है। इस बार साढ़े ७ बीघा मेें सोयाबीन बोई थी जिससे करीब ३५ क्विंटल सोयाबीन की उम्मीद थी। लेकिन फसल खराब होने से 7 क्विंटल सोयाबीन ही आई। इस कारण तनाव में घिरे उनके पिता ने यह कदम उठा लिया। झारड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles