Advertisement

आप समय रहते निकाल दें अपने पर्स से इन चीजों को

वास्तु शास्त्र के अनुसार ऊर्जा का जीवन में बहुत महत्व है। वास्तु शास्त्र के अनुसार हर चीज में एक ऊर्जा होती है। ये ऊर्जा सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह की हो सकती है। आमतौर पर किसी चीज में मौजूद ऊर्जा के प्रभाव को देखकर हम इसे सकारात्मक या नकारात्मक ऊर्जा का रूप दे देते हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

इसी पर्स में रखी कुछ चीजें नकारात्मक ऊर्जा कारण बन सकती हैं। इससे न सिर्फ आपको धन हानि होती हैं बल्कि धन प्राप्ति में भी बहुत परेशानियां आती हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप समय रहते अपने पर्स से इन चीजों को निकाल दें। आइए, जानते हैं कौन-सी हैं वे चीजें।

पर्स में न रखें फटे या गले नोट

Advertisement

कई लोगों की आदत होती है कि वे पर्स की एक पॉकेट में उन नोटों को रखकर भूल जाते हैं, जो थोड़े फटे या फिर गले हुए होते हैं। जाहिर-सी बात है कि इन ऐसे नोटों को मार्केट चलाना अपने आप में एक मुसीबत की तरह है इसलिए लोग इन नोटों को सालों तक पर्स में ही रखे रहते हैं लेकिन ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और धन हानि की संभावना बढ़ती है।

पुराने बिल या रसीद को पर्स में न रखें

Advertisement

वास्तु शास्त्र के अनुसार पर्स में पुराने बिल, रसीदें और भुगतान किए गए कागजात रखना धन की कमी और आर्थिक बाधाओं का कारण बन सकता है। यह नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है और जीवन में अनावश्यक खर्च बढ़ाता है। इससे बचने के लिए इन चीजों को समय-समय पर पर्स से निकालना चाहिए ताकि आर्थिक स्थिति बेहतर बनी रहे।

मृत लोगों की फोटो पर्स में न रखें

आमतौर पर लोग अपने मृतक परिजनों की फोटो को पर्स में रखते हैं। उनकी यादों को संजोना गलत बात नहीं है लेकिन उनकी तस्वीरों को घर पर रखना ही सही माना जाता है। विशेष रूप से आप मृतक परिजनों की फोटो को घर की दक्षिण दिशा में रख सकते हैं लेकिन अपने पर्स में मृतक परिजनों की फोटो को न रखें। वास्तु शास्त्र के अनुसार इससे आपको धन हानि की परेशानी से गुजरना पड़ सकता है।

पुराने सिक्के या बंद हो चुके नोट पर्स में न रखें

वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको बंद हो चुके पुराने सिक्के और नोट को घर पर नहीं रखना चाहिए। जो करेंसी बंद हो चुकी है या फिर मार्केट में चलन में नहीं है, उसे पर्स में संजोकर रखने से आपको धन हानि ही होगी। वास्तु शास्त्र में इसे नकारात्मक ऊर्जा का स्त्रोत भी बताया गया है। पर्स में ऐसे सिक्के और नोट रखने से आपकी कामयाबी में भी बाधा आ सकती है।

चमड़े के पर्स में न रखें देवी-देवताओं की तस्वीर

सबसे पहली बात तो यह है कि चमड़े से बने पर्स या फिर अन्य चीज को जीवन में उपयोग में नहीं लाना चाहिए। जानवरों की संरक्षण के लिए चमड़े के व्यापार को किसी भी तरह से बढ़ावा नहीं देना चाहिए। वास्तु शास्त्र में चमड़े को नकारात्मक ऊर्जा का स्त्रोत माना जाता है। वहीं, चमड़े के पर्स में देवी-देवताओं की तस्वीर रखने से धन हानि होने की आशंका कहीं गुना बढ़ सकती है।

Related Articles