उज्जैन:दो थानों की पुलिस ने 24 चोरों को पकड़ा

दो थानों की पुलिस ने 24 चोरों को पकड़ा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अब महाकाल मंदिर ड्यूटी से फुर्सत के बाद होगा चोरियों का खुलासा
उज्जैन। शहर में चोरी, मोबाइल झपटने सहित महाकाल मंदिर के आसपास श्रद्धालुओं के मोबाइल, बैग आदि चोरी के मामलों में दो थानों की पुलिस ने 24 चोरों को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है जिनसे अब पूछताछ के बाद अनेक मामलों का खुलासा होगा।
महाकाल मंदिर, हरसिद्धि, रामघाट आदि क्षेत्रों में देवदर्शन के लिये आने वाले लोगों को निशाना बनाकर बदमाशों द्वारा चेन चोरी के अलावा जेबकटी व मोबाइल चोरी की जा रही थी।
नागपंचमी पर्व पर भीड़ में लोगों के साथ वारदात को अंजाम देने वाले करीब 12 चोरों को महाकाल पुलिस ने पकड़ा है जिनसे पूछताछ की जा रही है। इधर नीलगंगा पुलिस ने भी 12 चोरों को पकड़ा और उनसे मोबाइल, मोटर सायकल चोरी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पकड़ाये चोरों से चोरी की बाइक व मोबाइल बरामद भी हुए हैं, लेकिन शनिवार से मंगलवार तक महाकाल मंदिर ड्यूटी व्यवस्था में लगे पुलिस अफसरों ने समय नहीं मिलने के कारण बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। अब ड्यूटी से फ्री होते ही पुलिस द्वारा चोरी के मामलों का खुलासा किया जायेगा।