उज्जैन:युवती को बातों में उलझाकर गल्ले से 30 हजार रु. उड़ाए

युवती को बातों में उलझाकर गल्ले से 30 हजार रु. उड़ाए
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। खाचरोद थाना के घिनौदा गांव में दुकानदार युवती को बातों में उलझाकर बदमाश 30 हजार का कैश गल्ले से निकाल ले गए। बाइक से आए दो बदमाशों ने यह वारदात की। मंगलवार दोपहर हुई घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।
पुलिस ने बताया कि खाचरौद तहसील से 5 किलोमीटर दूर ग्राम घिनौदा में राजेश पाटीदार की सीमेंट-सरिए की दुकान है। दोपहर को व्यापारी की बेटी दुकान पर बैठी थी। तभी दो बदमाश बाइक से दुकान पर पहुंचे और करीब 2 हजार रुपए का सामान खरीदा। इसी दौरान उन्होंने गल्ले में रखी नोटों की गड्डी देख ली।
फिर उन्होंने युवती को बातों में उलझाकर कुछ सामान मंगवाया और उसका रेट पूछा। युवती अपने पिता से रेट पूछने गई, इतने में एक बदमाश ने गल्ले से कैश चुरा लिया। बता दें कि व्यापारी का घर और दुकान एक ही बिल्डिंग में है।
चोरी की ये पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में दो बदमाश बाइक से आते और जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी दौरान पिंक कलर की शर्ट पहने एक बदमाश युवती को बातों में उलझाता है। व्यापारी की बेटी जैसे ही गल्ला बंद कर घर के अंदर जाती है, एक बदमाश बड़ी तेजी से गल्ले से रुपए निकाल लेता है।