अक्षय कुमार ने गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के खास मौके पर अपनी अपकमिंग फिल्म स्काय फोर्स की अनाउंसमेंट की है। फिल्म स्काय फोर्स भारत की पहली और सबसे खतरनाक एयर स्ट्राइक पर आधारित होगी, जो अगले साल 2024 में रिलीज की जाएगी।
अक्षय कुमार ने 2 अक्टूबर को अपने X अकाउंट (पहले ट्विटर) के जरिए फिल्म स्काय फोर्स की अनाउंसमेंट की और लिखा, ‘आज गांधी-शास्त्री जयंती के दिन सारा देश कह रहा है- जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान। भारत की पहली और सबसे खतरनाक एयर स्ट्राइक पर बनी अद्भुत कहानी स्काय फोर्स को अनाउंस करने के लिए इससे बेहतर कोई और दिन नहीं हो सकता। प्लीज इसे प्यार दीजिए, जय हिंद, जय भारत।’
अनाउंसमेंट के साथ शेयर किए गए वीडियो की शुरुआत भारत-पाकिस्तान के बीच 1965 में हुई जंग के दौरान की गई पाकिस्तानी प्रेसिडेंट मोहम्मद अय्युब खान के भाषण से होती है। भाषण में वो भारत के खिलाफ जंग छेड़ते हुए कह रहे हैं, ‘पाकिस्तान की 10 करोड़ आवाम (जनता) तब तक चैन से नहीं बैठेगी, जब तक दुश्मन के तोते हमेशा के लिए खामोश न हो जाएं। हिंदुस्तानी हुक्मरान शायद ये नहीं जानते कि उन्होंने किस कौम को ललकारा है।’
आगे टीजर में लाल बहादुर शास्त्री का असली भाषण दिखाया गया है, जिसमें वो पाकिस्तानी प्रेसिडेंट के भाषण का जवाब देते हुए कहते हैं, ‘तलवार की नोक पर या आइटम बम के डर से कोई हमारे देश को झुकाना चाहे, दबाना चाहे, तो ये देश हमारा दबने वाला नहीं है। एक सरकार होने के नाते हमारा क्या जवाब हो सकता है सिवाए इसके कि हम हथियारों का जवाब हथियारों से दें।’
एयर स्ट्राइक पर आधारित फिल्म स्काय फोर्स में अक्षय कुमार के साथ सारा अली खान और निम्रत कौर लीड रोल में नजर आ सकती हैं। इस फिल्म का पहला शूटिंग शेड्यूल लखनऊ में शुरू हो चुका है। अक्षय कुमार ने फिल्म के सेट पर ही 9 सितंबर को बर्थडे सेलिब्रेट किया था।