Tuesday, November 28, 2023
Homeउज्जैन समाचारअगस्त में उज्जैन से चलेंगी 2 जोड़ी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन

अगस्त में उज्जैन से चलेंगी 2 जोड़ी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन

अगस्त में उज्जैन से चलेंगी 2 जोड़ी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:सावन एवं अधिकमास के दौरान महाकालेश्वर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं इस रूट पर ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए उज्जैन से गुना एवं उज्जैन से भोपाल के मध्य जुलाई एवं अगस्त माह में सप्ताह में दो दिन स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का संचालन किया जाएगा।

गाड़ी संख्या 09303/09304 उज्जैन गुना उज्जैन स्पेशल पैसेंजर(अनारक्षित) गाड़ी संख्या09303 उज्जैन गुना स्पेशल ट्रेन 30 जुलाई से 28 अगस्त, 2023 तक प्रति रविवार एवं सोमवार को तथा गाड़ी संख्या 09304 गुना उज्जैन स्पेशल ट्रेन 31 जुलाई से 29 अगस्त, 2023 तक प्रति सोमवार एवं मंगलवार को चलेगी।

गाड़ी संख्या 09305/09306 उज्जैन भोपाल उज्जैन स्पेशल पैसेंजर (अनारक्षित) गाड़ी संख्या 09305 उज्जैन भोपाल स्पेशल ट्रेन 30 जुलाई से 28 अगस्त, 2023 तक उज्जैन से प्रति रविवार एवं सोमवार को तथा गाड़ी संख्या 09306 भोपाल उज्जैन स्पेशल ट्रेन 31 जुलाई से 29 अगस्त 2023 तक भोपाल से प्रति रविवार एवं सोमवार को किया जाएगा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर