टिकिट मिली तो रात दो बजे स्टेशन पर स्वागत के लिए उमड़े समर्थक
अब निगाहें उज्जैन उत्तर और दक्षिण विधानसभा सीट पर
चलती ट्रेन में मिली विधानसभा का टिकट मिलने की सूचना
अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:घट्टिया और तराना विधानसभा से उम्मीदवार मैदान में उतारते ही अब उज्जैन उत्तर और दक्षिण सीटों पर निगाहें ज्यादा केंद्रित हो गई हैं। पूर्व विधायक सतीश मालवीय को घट्टिया विधानसभा से भाजपा द्वारा अधिकृत उम्मीदवार बनाने की सूचना उस समय मिली जब वे ट्रेन से लौट रहे थे। रात करीब साढ़े बारह बजे वे राजधानी एक्सप्रेस से नागदा स्टेशन पर उतरे तो स्वागत के लिए समर्थकों सहित लोग उमड़ पड़े।
भाजपा ने घट्टिया में पूर्व विधायक मालवीय और तराना में पूर्व विधायक ताराचंद गोयल पर भरोसा जताकर कई राजनीतिक संकेत भी दे दिए हैं। माना जा रहा है कि पार्टी इस बार ज्यादा जोखिम लेने को तैयार नहीं है और सरकार बनाने के लिए चौंकाने वाले निर्णय लेने में देर नहीं करेगी। संकेत यह भी लिया जा रहा है कि पार्टी दूसरी लिस्ट भी जल्द जारी करेगी ताकि उम्मीदवारों को अपने अपने क्षेत्र में प्रचार के साथ चुनावी रणनीति बनाने के लिए पर्याप्त समय मिल सके। भाजपा उत्तर तथा दक्षिण सीट पर अपना कब्जा बनाए रखने के लिए वह कोई चूक नहीं छोड़ेगी।
जन्मदिन पर मिल गया था संकेत
कुछ समय पहले भाजपा के विधानसभा उम्मीदवार सतीश मालवीय के जन्मदिन जिस उत्साह से मना था, तभी संकेत लिया जा रहा था कि इस बार पार्टी उन्हें मैदान में उतार सकती है। उस समय टिकट की घोषणा भी नहीं हुई थी और समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। क्षेत्र के कई लोग भी उन्हें बधाई देने पहुंचे थे।
इससे बदलाव का संकेत भी लिया जा रहा था कि क्षेत्र के लोग उन्हें दोबारा विधायक बनाने के लिए उत्सुक हैं। गुरुवार रात करीब 12.30 बजे नागदा स्टेशन पर कोई दो हजार से अधिक लोग स्वागत के लिए पहुंचे और रूपेटा में रात करीब डेढ़ बजे तक स्वागत का सिलसिला चला।