उज्जैन:अब माधवनगर अस्पताल में विवाद

कल शाम को मरीज के परिजन और स्टॉफ हो गया था आमने-सामने

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

उज्जैन। शा.माधवनगर में स्टॉफ जहां जी तोड़ मेहनत कर रहा है वहीं ऑक्सीजन की आपूर्ति में आ रही बाधाओं के चलते मरीजों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर गिर रहा है। इसका खामियाजा स्टॉफ भुगत रहा है। कल भी एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने जब स्टॉफ को भला बुरा कहा तो स्टॉफ कुछ समय तक सुनता रहा। इसके बाद वह भी आ गया बराबरी पर। यदि मौके पर एक दर्जन पुलिसकर्मी नहीं होते तो संभव था कि दोनों ओर से मारपीट की नौबत आ जाती।

घटना कल अपरांह बाद की है। एक मरीज की मौत हो गई। परिजनों को पता चला तो उन्होने आरोप लगाना शुरू कर दिए। उपचार को लेकर लगाए जा रहे आरोप के बीच कुछ युवक तोडफ़ोड़ पर उतारू हो गए। जब स्टॉफ ने समझाने की कोशिश की तो कुछ युवक झूमाझटकी पर उतर गए। इसके चलते स्टॉफ के भी कुछ लोगों को गुस्सा आया कि एक तो हम जान जोखिम में डालकर काम कर रहे है उपर से गालियां क्यों सुने? विवाद हाथापाई तक पहुंच गया। इस बीच करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी आए और उन्होने दोनों पक्षों को शांत करवाते हुए चेनल गेट में ताला लगवाया। साथ ही मृत मरीज के परिजनों को परिसर से बाहर किया।

advertisement

Related Articles