उज्जैन:किशोरी को प्यार में फंसाकर लेबर कांट्रेक्टर ने दो दोस्तों के साथ मिलकर किया दुष्कर्म

हिंदू जागरण मंच ने बदमाश को उज्जैन बुलाकर पुलिस को सौंपा, गर्भवती हुई किशोरी के बच्चे की हो चुकी है मौत

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

उज्जैन।बड़वानी जिले में रहने वाली किशोरी डेढ़ वर्ष पहले परिवारजनों के साथ मालेगांव (महाराष्ट्र) में मजदूरी करने गई थी। यहां लेबर कांट्रेक्टर से उसका प्रेम प्रसंग हुआ। कांट्रेक्टर उसे दिल्ली ले गया, जहां किशोरी के साथ दो अन्य युवकों ने भी दुष्कर्म किया। किशोरी गर्भवती होने के बाद परिचित महिला की मदद से दिल्ली से उज्जैन भागकर आई। चरक अस्पताल में शिशु को जन्म दिया। यहां हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता की पत्नी को आपबीती सुनाई, जिसके बाद मंच के पदाधिकारियों ने लेबर कांट्रेक्टर को किशोरी के माध्यम से उज्जैन बुलाया और सुबह देवासगेट पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

हिंदू जागरण मंच के मालवाप्रांत अध्यक्ष आशीष बसु ने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पहले बड़वानी जिले में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी अपने परिवारजनों के साथ मालेगांव में मजदूरी करने गई थी। यहां लेबर कांट्रेक्टर मो. माहिद पिता मो. शमशेर निवासी रजिया बिहार से उसका परिचय हुआ। माहिद ने किशोरी को प्रेम जाल में फंसाया और अपने साथ दिल्ली ले गया। जहां माहिद सहित उसके अन्य साथी कलाम और खुर्शीद ने भी किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। किशोरी जैसे तैसे स्वयं को बदमाशों के चंगुल से बचाकर दिल्ली से बस में बैठकर उज्जैन आई।

advertisement

यहां 15 दिन पहले किशोरी ने चरक अस्पताल में एक शिशु को जन्म दिया जिसका एक हाथ नहीं था और होंठ भी कटे थे। अस्पताल में ही किशोरी ने मंच के कार्यकर्ता की पत्नी को आपबीती सुनाई। कार्यकर्ता ने पदाधिकारियों को पूरा मामला बताकर बदमाशों के गिरोह का भंडाफोड़ करने की योजना बनाई। 3 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ था प्रकरण: किशोरी ने महिला थाने पहुंचकर माहिद, खुर्शीद और कलाम तीनों निवासी बिहार के खिलाफ महिला थाने में दुष्कर्म, पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कराया था वहीं मंच पदाधिकारियों की सक्रियता के चलते एक बदमाश पुलिस गिरफ्त में भी आ गया जबकि दो बदमाशों की तलाश जारी है।

किशोरी ने फोन पर कहा मुझे साथ ले जाओ

advertisement

चरक में हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों को आपबीती सुनाने के बाद मंच पदाधिकारियों ने किशोरी से माहिद को फोन लगवाया। किशोरी ने माहिद को बताया मुझे वापस तुम्हारे पास आना है, पैसे नहीं है, तुम लेने आ जाओ। माहिद चार दिनों तक टालता रहा, लेकिन बुधवार को उज्जैन आने को तैयार हो गया और गुरुवार सुबह बस से देवासगेट बस स्टैंड पर पहुंचा।

पूर्व सांसद की कार में बैठी किशोरी ने पहचाना

हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी व कार्यकर्ता देवासगेट बस स्टैंड पर अलग-अलग जगह घेराबंदी कर खड़े थे। सुबह जैसे ही माहिद बस से उतरा और किशोरी को फोन लगाया तो पूर्व सांसद की कार में बैठी किशोरी ने माहिद को पहचान लिया। मंच के पदाधिकारियों को इशारा करते ही उसे पकड़कर थाने लाया गया जहां पुलिस ने उसे लॉकअप में डाल दिया।

मानव तस्करी और देह व्यापार से जुड़ा मामला

हिंदू जागरण मंच के आशीष बसु, नीलू चौहान, अमित शर्मा ने बताया कि बिहार व दिल्ली में मानव तस्करी और देह व्यापार के बड़े गिरोह संचालित हो रहे हैं, जिनके सदस्य मजदूर और गरीब वर्ग की किशोरियों को अपने जाल में फंसाकर गलत काम में धकेलते हैं और रुपये कमाते हैं। बड़वानी की किशोरी ने मंच के पदाधिकारियों को बताया था कि उक्त गिरोह के सदस्य भिक्षावृत्ति और देह व्यापार करवाते हैं।

Related Articles