रात एक बजे की घटना : चरक अस्पताल से दो महिलाओं के तीन मोबाइल चोरी…
पलंग के नीचे एक मोबाइल फेंक गए…
उज्जैन। चरक अस्पताल में मोबाइल चोर सक्रिय हैं। रात में यहां भर्ती दो महिलाओं के तीन मोबाइल चोरी हो गए। सुबह में उनके पलंग पर मोबाइल नहीं मिले तो शोर मचाया। एक मोबाइल गेट के बाहर मिल गया। हालांकि अभी इस मामले में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है।
प्रीतिनगर की रहनेवाली दुर्गा पिता रामलाल मकवाना २१ साल चरक अस्पताल की चौथी मंजिल के वार्ड में भर्ती हैं। उसके पास एक वीवो और दूसरा ओप्पो कंपनी का मोबाइल है। एक मोबाइल के कवर में चार हजार रुपए भी रखे थे। रात में उसके पास मां बैठी थी।
प्रीति रात 1 बजे तक मोबाइल चला रही थी। इसी दौर एक सिक्यूरिटी गार्ड दो लोगों के साथ वार्ड में आया और घूमकर चला गया। कुछ देर बाद दुर्गा को भी नींद आ गई।
सुबह में उसकी नींद खुली तो उसके दोनों मोबाइल गायब थे। उसने शोर मचाया तो समीप ही भर्ती अनिता पति राकेश ने बताया कि उसका भी कीपेड मोबाइल गायब है।
उसका मोबाइल तो बाहर गेट से मिल गया लेकिन दुर्गा के महंगे मोबाइल नहीं मिले। उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी चरक अस्पताल से मोबाइल सहित भर्ती मरीजों के रुपये तक गायब हो चुके हैं।