Thursday, June 8, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:जिस घर में एक माह पहले ढाई लाख की चोरी, उसी घर...

उज्जैन:जिस घर में एक माह पहले ढाई लाख की चोरी, उसी घर से बाइक उठा ले गये चोर

जिस घर में एक माह पहले ढाई लाख की चोरी, उसी घर से बाइक उठा ले गये चोर

उज्जैन।एक माह पहले महावीर नगर भेरूगढ़ रोड स्थित सूने मकान के ताले तोड़कर बदमाशों ने ढाई लाख की चोरी को अंजाम दिया था। उसी मकान को दूसरी बार निशाना बनाकर बदमाशों ने मोटर सायकल चोरी कर ली।

शरद गंगवाल निवासी महावीर नगर भेरूगढ़ रोड़ अपने परिवार के साथ शादी कार्यक्रम में शामिल होने नागदा गये हैं। घर पर उनका बेटा मयूर गंगवाल था।

मयूर ने रात में अपनी बाइक घर में खड़ी की। सुबह उठकर देखा तो बाइक नहीं मिली। परिवारजनों ने बताया कि अज्ञात बदमाश रात में बाइक चोरी कर ले गये हैं, जबकि एक माह पहले भी अज्ञात बदमाशों ने सूने मकान के ताले तोड़कर ढाई लाख के आभूषण व नगदी चोरी किये थे जिसके चोर अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!