Wednesday, May 31, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:पोहा फैक्ट्री डालने के नाम पर पार्टनर से 26 लाख की धोखाधड़ी

उज्जैन:पोहा फैक्ट्री डालने के नाम पर पार्टनर से 26 लाख की धोखाधड़ी

उज्जैन। मक्सीरोड़ उद्योगपुरी में पोहा फैक्ट्री संचालित करने वाले व्यक्ति ने अपने दोस्त के साथ पार्टनरशिप में दूसरी फैक्ट्री शुरू करने की बात कहकर 26 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। माधव नगर पुलिस ने जांच के बाद मामले में धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि जयप्रकाश मिश्रा पिता सूर्यमणी मिश्रा 55 वर्ष निवासी पूजा नगर जयसिंह नगर के पास के दोस्त लोकेश निवासी गोपालपुरा पहुंचा और नागझिरी उद्योगपुरी में नई पोहा फैक्ट्री पार्टनरशिप में शुरू करने की बात कही। जयप्रकाश मिश्रा और लोकेश दोनों ने बैंक में ज्वाइंट अकाउंट खुलवाया जिसमें जयप्रकाश ने 16 लाख रुपये जमा कर दिये। लोकेश ने कहा कि बाकि रुपये बैंक लोन के माध्यम से अकाउंट में आएंगे लेकिन बैंक से रुपया नहीं आया। इस दौरान लोकेश ने अकाउंट से 16 लाख रुपये निकाल लिये और जयप्रकाश के घर से भी 9 लाख रुपये नगद ले लिये लेकिन फैक्ट्री शुरू नहीं की।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!