उज्जैन:मंदिर से मुकुट और बाड़े में बंधी भैंस भी ले गये चोर

फरियादियों की सूचना पर पुलिस ने तीन मामलों में पांच चोरों को गिरफ्तार किया

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

उज्जैन। भृतर्हरि गुफा मार्ग स्थित मां बगलामुखी माता मंदिर का दरवाजा तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने माताजी का मुकुट चोरी कर लिया। इसी प्रकार मोतीनगर स्थित मकान के बाड़े में बंधी 80 हजार रुपये कीमत की भैंस अज्ञात बदमाश ने चोरी की और रविसंत धाम से चोरों ने 100 से अधिक चद्दर चोरी कर लिये। तीनों मामलों में जीवाजीगंज पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि गोरधन पिता जयराम लोधी निवासी लालबाई फूलबाई मार्ग के मोती नगर स्थित घर के बाड़े में 80 हजार रुपये कीमत की भैंस बंधी थी। 6 अगस्त को अज्ञात बदमाश दरवाजे की कुंडी तोड़कर भैंस चुरा ले गया। इसी प्रकार योगीवीर रामनाथ गुरू पीर वृहस्पतिनाथ निवासी भृतर्हरि गुफा ने मां बगलामुखी माता मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़कर माताजी का मुकुट चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई साथ ही पुलिस को बताया कि घटना 7 जून की है। इधर गोपाल पिता हरिसिंह निवासी आरएनटी मार्ग ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि रविसंत धाम मंगलनाथ रोड़ पर रखी 190 चद्दर अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली है। गोपाल ने बताया कि पिछले दिनों आये तूफान के कारण रविसंत धाम में लगी चद्दरें उखड़ गई थीं। उन्हें पाइप व एंगल से निकालकर एक स्थान पर 200 चद्दरे रखीं थीं जिन्हें बदमाश चुराकर ले गये साथ ही लोहे के एंगल व पाइप भी चोरी कर ले गये।

advertisement

3वारदातों में यह पकड़ाये
पुलिस ने बताया कि भैंस चोरी के मामले में अप्पू निवासी झुग्गी झोपड़ी तिलकेश्वर बस्ती, माता मंदिर से मुकुट चुराने के मामले में रघुनंदन निवासी भृतर्हरि गुफा और चद्दर चोरी के मामले में रितेश व उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है। मुकुट चोरी करने वाला लंबे समय से भृतर्हरि गुफा में रह रहा था, जबकि चद्दर चोरी करने वाले आरोपी पड़ोसी ही निकले जिनसे चोरी का माल बरामद किया जा रहा है।

advertisement

Related Articles