उज्जैन:शासन के पोर्टल पर प्रायवेट हॉस्पिटल्स के खाली पलंगों की सही जानकारी नहीं

सुबह से शाम तक मरीज को लेकर भटक रहे परिजन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उज्जैन। शहर के प्रायवेट हॉस्पिटल्स में खाली पलंगों की सही जानकारी नहीं मिल रही। शासन ने जो पोर्टल जारी किया है,उसमें पलंग खाली दिखाए जाते हैं। जब मरीज के परिजन सम्पर्क करते हैं तो भरा है,कह दिया जाता है। परिजनों की मांग है कि उज्जैन में स्थित सभी प्रायवेट हॉस्पिटल्स से स्वास्थ्य विभाग खाली पलंगों की जानकारी दिन में 4 बार ले और उसे सोश्यल मीडिया तथा मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक करे। ताकि पलंगों के सीधे हो रहे कथित सौदों पर रोक लगाई जा सके।

आज सुबह का ताजा उदाहरण : आज सुबह राजेंद्रसिंह नमक एक मरीज को उसके परिजन ऑक्सीजन का प्रतिशत 76 होने पर आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज गए। वहां कहा गया कि बेड फुल है। परिजन ने कहाकि पूरा हॉस्पिटल ही कोविड के लिए आरक्षित किया गया है, ऐसे में सारे 800 पलंग कैसे भर गए? वहां से मरीज को ऐसी ही स्थिति में लेकर पाटीदार हॉस्पिटल आए। यहां भी पलंग खाली नहीं होने का बताया गया। थक हारकर हम शा.माधवनगर आए। यहां पर हमे कहा गया कि पलंग खाली नहीं है। जब हाथ जोड़कर बताया कि आप ऑक्सीजन का लेवल देख लें, हम दो जगह से भटकते हुए आए हैं, अब मरीज को कहां ले जाए? मर जाएगा। तब जाकर अंदर लिया गया और ऑक्सीजन शुरू की गई। परिजन के अनुसार अब मरीज का प्रतिशत (समाचार लिखे जाने तक) 85 पर आ गया था। उन्होने शा.माधवनगर के डॉक्टर्स को धन्यवाद भी दिया।

Related Articles

close